हल्द्वानी: 2 अक्टूबर को रामगढ़ में होगी तिरंगा यात्रा मैराथन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रामगढ़ में तिरंगा यात्रा मैराथन का आयोजन किया जायेगा। आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ लाखन सिंह नेगी ने बताया कि मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए कक्षा दस की मार्कशीट, आधार कार्ड, स्थाई निवास आवश्यक है।

मैराथन में 16 वर्ष या उससे अधिक के बालक-बालिकाएं प्रतिभा कर सकती हैं। मैराथन में हिस्सा लेने वालों का सुबह 8 बजे से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रामगढ़ के लेटीबुंगा में होगा। मैराथन सुबह 11 बजे से लेटीबुंगा से धानाचूली की ओर 6 किलोमीटर तथा वहां से वापस धानाचूली से लेकर लेटीबुंगा तक होगी। प्रथम विजेता प्रतिभागियों को 15000, द्वितीय को 5100 तथा तीसरा विजेता को 3100 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। टॉप दस  प्रतिभागियों को 2100 की विजेता राशि दी जाएगी।

संबंधित समाचार