बागेश्वर: निगरानी समिति ने कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर,अमृत विचार। जिला स्तरीय निगरानी समिति ने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। जिला निगरानी समिति के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सीनियर जज (सीडी) त्रिचा रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद भंडारी, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा कोविड केयर सेंटर पहुंचे। उन्होंने सेंटर में भर्ती मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग की ओर …

बागेश्वर,अमृत विचार। जिला स्तरीय निगरानी समिति ने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। जिला निगरानी समिति के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सीनियर जज (सीडी) त्रिचा रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद भंडारी, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा कोविड केयर सेंटर पहुंचे।

उन्होंने सेंटर में भर्ती मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर मरीजों ने संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद समिति ने सेंटर में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया।

इस दौरान कोविड केयर सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में सेंटर में 9 मरीज हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मरीजों के बेहतर देख-भाल के लिए डॉक्टर, वार्डबॉय तथा सफाई कर्मचारी तैनात हैं जिनकी ड्यूटी शिफ्टवार लगायी गयी है। सेंटर में सुबह-शाम निरन्तर सेनटाइजेशन का कार्य किया जाता हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में सुरक्षा के लिए पीआरडी, पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं और सेंटर के कूड़े का नियमानुसार निस्तारण किया जाता है। सेंटर में सभी अधिकारी एवं कार्मिको के पास पीपीई किट एवं सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हैं। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत डॉक्टर एवं स्टॉफ मौजूद रहें।

संबंधित समाचार