रामपुर : शार्ट सर्किट से दुकान और घर में लगी आग, लाखों का नुकसान...मचा हड़कंप

रामपुर : शार्ट सर्किट से दुकान और घर में लगी आग, लाखों का नुकसान...मचा हड़कंप

रामपुर,अमृतविचार। रविवार देर रात मेघानगला गांव में एक घर और दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव मेघानगला निवासी इंद्रजीत यादव ने घर में ही जनरल स्टोर खोल रखा है। रोजाना की तरह रविवार को भी वह दुकान बंद करके कमरे में चला गया। रात करीब दो बजे अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। इससे इंद्रजीत व उसके परिजन भी जाग गए। इस बीच आग ने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने लगे। 

इस बीच सूचना पाकर शहजादनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में अग्निशमन कर्मी वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक घरेलू सामान, बाइक और दुकान का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। घटना से मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। गृहस्वामी के अनुसार आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लिटंर में पड़ी दरारें, दीवारों का गिर गया प्लास्टर
आग लगने से इंद्रजीत का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग की वजह से लिंटर में दरारें आ गईं। जबकि दीवारों का प्लास्टर भी छूटकर गिर गया। घर में रखा बैड, सोफा, मेज कुर्सी पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।

फायर ब्रिगेड के चार वाहनों ने पांच घंटे में पाया आग पर काबू
आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड के पांच वाहन मंगाने पड़े। इसके बाद करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें : रामपुर:आवारा कुत्ते ने ढाई साल के मासूम को हमला कर किया घायल