Quad summit : चीन हमारी परीक्षा ले रहा है...क्वाड बैठक में जो बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा?

Quad summit : चीन हमारी परीक्षा ले रहा है...क्वाड बैठक में जो बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा?

वाशिंगटन। चीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड बैठक में कुछ अनौपचारिक टिप्पणी की लेकिन उन्हें पता नहीं था कि माइक चालू है। हालांकि उनकी इस टिप्पणी ने सबित कर दिया कि अमेरिका चीन की उभरती चुनौती के प्रति कितना गंभीर है। बाइडेन ने अनौपचारिक तौर पर कहा कि चीन क्वाड देशों की परीक्षा ले रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन लगातार आक्रामक व्यवहार कर रहा है और आर्थिक व प्रौद्योगिकी मुद्दों सहित कई मोर्चों पर पूरे क्षेत्र में हमारी परीक्षा ले रहा है। उन्होंने कहा, साथ ही, हमारा मानना ​​है कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के लिए गहन कूटनीति की आवश्यकता होती है। यह टिप्पणी उन्होंने शनिवार को अनौपचारिक तौर पर क्वाड नेताओं से बातचीत में की, जो मीडिया के माइक में दर्ज हो गई। बाइडेन की यह टिप्पणी चीन के उभरते 'खतरे' को लेकर अमेरिका की गंभीरता को दर्शाती है। क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिस्सा लिया। 

जो बाइडेन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं से कहा, हमारा मानना ​​है कि शी चिनफिंग घरेलू आर्थिक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और चीन में अशांति को कम करना चाहते हैं। बाद में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी। अधिकारी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस पर विस्तार से कुछ कहना चाहिए। यह पहले कही गई बातों के अनुरूप है। इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि हम जो मन में सोचते हैं, वही बात हमारी बाहरी आवाज से मेल खाती है।

ये भी पढ़ें : PM Modi US Visit :अमेरिका ने भारत को सौंपी 297 कलाकृतियां, तस्करी के जरिए ले जाया गया था विदेश...पीएम मोदी ने जो बाइडेन कहा धन्यवाद

ताजा समाचार

बदायूं:युवक ने लगाया था फंदा, पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
श्रीनिवास की जगह अब उदय भानु चिब होंगे भारतीय युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पार्टी हाई कमान ने सौंपी जिम्मेदारी
रेलवे और पीडब्ल्यूडी के विवाद में सड़क बनी तालाब, रेलवे ने लगाई रोक : बारिश के बाद भरा पानी बना मुसीबत
Kanpur Dehat में रनियां के बाद अब जैनपुर की गत्ता फैक्टी धधकी...मजदूरों के अंदर न होने से टला बड़ा हादसा
Auraiya News: अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा...डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
लखीमपुर खीरी:लापरवाही...रास्ते पर टूटा पड़ा था बिजली का तार, चपेट में आकर बच्चे की मौत