Lucknow Night Golf League 2024, का आयोजन, आज से होंगे दूधिया रोशनी में मुकाबले
लखनऊ, अमृत विचार: दूधिया रोशनी में होने वाली लखनऊ नाइट गोल्फ लीग के मुकाबले रविवार रात से खेले जायेंगे। लखनऊ गोल्फ क्लब में 29 सितंबर तक खेली जाने वाली इस लीग में विजेता टीम को तीन लाख रुपए और उपविजेता टीम को दो लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख की धनराशि दे कर पुरस्कृत किया जायेगा।
लखनऊ गोल्फ क्लब के कैप्टन आरएस नन्दा के अनुसार गोल्फ के शौकीन और गैर-पेशेवर खिलाड़ियों को यहां पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस लीग में पिछली विजेता रामस्वरूप टाइगर्स सहित एसएएस वाइकिंग्स हुंडई, इकाना टाइटन्स, ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस, स्पोर्ट्स गैलेक्सी हंटर्ज, ग्रे स्केल, आईपीएल वॉरियर्स, शालीमार पार मास्टर्स, पीआर हुंडई एक्स जो रॉयल्स, अमेजिंग ओरिजिंस, फेयरवे टाइगर्स और वेलनेस वॉरियर्स प्राइम हेल्थसिटी सहित 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कैप्टन आरएस नंदा ने बताया कि लखनऊ नाइट गोल्फ लीग का आयोजन लखनऊ गोल्फ क्लब (Lucknow Golf Club) के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा, आईपीएस (सेवानिवृत्त), मानद सचिव रजनीश सेठी और मानद संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में खेल का आयोजन होगा।
खेल का निष्पक्ष और सुचारू निष्पादन निदेशक अशोक कुमार सिंह (आईपीएस), अंकित खंडेलवाल, सह निदेशक नवीन अरोड़ा, (आईपीएस), अपूर्व मिश्रा और मुख्य रेफरी विजय कुमार करेंगे।
यह भी पढ़ेः Royal Sporting बहराइच की दोहरी जीत, 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट