हल्द्वानी: घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा और पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिट्रेट को दी शिकायत में गौड़धड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी पूरन चंद्र जोशी पुत्र भूपाल दत्त जोशी ने गौड़धड़ा के रहने वाले घनानन्द पुत्र पुर्षोत्तम, कान्तिबल्लभ पुत्र सदानन्द, दिनेश चन्द्र पुत्र सदानन्द, प्रदीप सिंह पुत्र नन्दन सिंह और युगल किशोर पुत्र चिंतामणी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

कहा कि उनका आरोपियों के साथ दीवानी वाद चल रहा है, जिस कारण आरोपी उससे द्वेष रखते हैं। 25 जुलाई को आरोपी 10 से 12 अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आये और गाली-गलौज व मुकदमा लिखवाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन शिकायत देने के बावजूद मुखानी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपियों ने 30 जुलाई को उसके खेत की सिंचाई गूल भी तोड़ दी।

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...