काशीपुर: दो मंजिला इमारत से गिरने से सात साल के बच्चे की मौत

काशीपुर: दो मंजिला इमारत से गिरने से सात साल के बच्चे की मौत

काशीपुर, अमृत विचार। मोहल्ला टांडा उज्जैन में स्थित एक दो मंजिला इमारत की छत पर खेलने के दौरान सात वर्षीय बच्चा छत से नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजन घायल बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को मुरादाबाद रोड स्थित दो अन्य अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया है।

बता दें कि शुक्रवार की देर शाम मोहल्ला टांडा उज्जैन के ढकिया गुलाबो छीना फार्म निवासी अनिल कुमार का सात वर्षीय बेटा सानिध्य उर्फ शुभम अपनी बहन के साथ दो मंजिला घर की छत पर खेल रहा था। खेलते-खेलते सानिध्य छत रेलिंग से टकरा कर सड़क पर आ गिरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन मासूम को आनन-फानन में पहले सरकारी अस्पताल फिर मुरादाबाद रोड स्थित दो निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। इसी दौरान किसी ने 112 को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया वह कक्षा एक में पढ़ता था।