रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में 25 सितंबर को होगी बहस, आजम खां भी हैं आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अभियोजन पक्ष के प्रार्थना पत्र पर आपत्ति लगाई। अब इस मामले में 25 सितंबर को बहस होगी।

अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में हो रही है। पिछली तारीख पर अभियोजन पक्ष ने गवाह दिनेश गोयल और स्वार से विधायक शफीक अंसारी के बयानों की सत्यापित प्रति दाखिल की थी। इस पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल की। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि अब इस मामले में 25 सितंबर को सुनवाई होगी।

फेसबुक पर की भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
भोट।दूसरे समुदाय के युवक के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के करीमपुर शर्की गांव निवासी विवेक बजरंगी और उनके साथियों ने गुरुवार देर शाम पुलिस को शिकायती पक्ष दिया। इसमें आरोप लगाया है कि ताज मोहम्मद के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई हैं। इसे भगवान श्रीराम का अपमान हुआ है। हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। तहरीर में आरोपी फेसबुक आईडी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र पर सुमित, सूरज, रितिक, यश, सचिन, अमन, मोनू, अरुब के हस्ताक्षर हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर : 16 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद, 25 हजार का जुर्माना वसूला

संबंधित समाचार