हल्द्वानी: खून से लथपथ था युवक... और बीच सड़क समझौता करा रही थी मित्र पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मित्र पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस बीच सड़क पर समझौता कराती नजर आ रही है। पुलिस जिस आरोपी का पक्ष लेकर समझौता करा रही थी, वह नशे में धुत कार चला रहा था। उसने कई लोगों को टक्कर मारी, जिससे एक युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। रात समझौता कराने वाली पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही अगले दिन आरोपी को पकड़ लिया। 

मित्रपुरम दमुवाढूंगा निवासी भीम सिंह बिष्ट (35 वर्ष) पुत्र स्व.गोपाल सिंह बिष्ट दवाइयों के विक्रेता हैं। मुखानी पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा, मंगलवार शाम वह घर से निकले थे। चौफुला रोड पर कार बेहद तेजी से दौड़ रही थी। भीम के भाई हिमांशु ने बताया कि कार के चालक ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी, फिर एक महिला और फिर पैदल जा रहे भीम को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया।

वह नशे में धुत था। सूचना पर पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वहीं खड़े भीम के भाई ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के बजाय सड़क पर ही समझौता कराना शुरू कर दिया। घटना में भीम के सिर पर छह टांके और शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं। बुधवार को भीम ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार