लखनऊः घर-घर जाएंगे सफाई निरीक्षक, आज से शुरू अभियान, डेंगू के प्रति करेंगे जागरूक
लखनऊ, अमृत विचार: डेंगू और मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई निरीक्षक घर-घर जाएंगे। मलेरिया अधिकारी भी साथ रहेंगे। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग बुधवार से अभियान शुरू करेगा। पहले चरण में लगभग 35,000 घरों तक टीमें पहुंचेंगी। सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव का फीडबैक लोगों से लिया जाएगा। फीडबैक लेकर बुकलेट में भवन स्वामी का नाम और मोबाइल नंबर लिया जाएगा। जिसमें क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक का हस्ताक्षर और फोन नंबर रहेगा। नंबर पर कंट्रोल रूम से बात करके क्रॉस चेकिंग की जाएगी।
घर में जमा मिला पानी तो लगेगा 200 से 500 रुपये जुर्माना
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी देंगे। साथ ही क्या सावधानी बरतने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है इसके लिए जागरूक करेंगे। यदि घर के कूलर, गमलों या टायर आदि में पानी जमा मिला तो 200 से 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम की टीम के पास चालान बुक भी रहेगी।
सफाई निरीक्षकों को दिए जागरूकता पोस्टर
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जोन के सफाई निरीक्षकों को अभियान के लिए पोस्टर, सुझाव पुस्तिका, चालान बुक आदि उपलब्ध करा दी है। बुधवार से निरीक्षकों की टीम सफाई कर्मियों के साथ वार्डों में जाएगी। डेंगू से बचाव के लिए घरों के बाहर पोस्टर चिपकाएंगे। जिस घर में डेंगू का लार्वा पाया जाएगा वहां नोटिस चस्पा करने के साथ फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है। नगर निगम के निरीक्षकों को स्टीकर, पोस्टर और सुझाव पुस्तिका के साथ चालान बुक भी उपलब्ध करा दी गई है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी।
ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम
यह भी पढ़ेः लखनऊ विश्वविद्यालय के 5 वैज्ञानिक विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल