UEFA Champions League : रियाल मैड्रिड की जीत में चमके किलियन एमबाप्पे, VfB Stuttgart को 3-1 से हराया
मैड्रिड। स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिड की तरफ से चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नए सफर की शुरुआत करते हुए शानदार गोल दागा, जिससे उनकी टीम स्टटगार्ट (VfB Stuttgart) को 3-1 से हराने में सफल रही। सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में खेले गए मैच के दूसरे हाफ के शुरू में ही एमबाप्पे को रॉड्रिगो के क्रॉस पर खुला नेट मिला और उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
🎙️ @KMbappe: "It was a great night.” #UCL pic.twitter.com/B9ARbQnVbe
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) September 17, 2024
एमबाप्पे ने मैच के बाद कहा,यह कड़ा मैच था जैसा कि चैंपियंस लीग में होता है लेकिन घरेलू मैदान कर जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण था। एमबाप्पे के गोल ने गत चैंपियन मैड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी। स्टटगार्ट ने 68वें मिनट में डेनिस उनडाव के गोल से बराबरी कर ली।
एंटोनियो रुडिगर ने 83वें में मैड्रिड को फिर से आगे कर दिया और स्थानापन्न एंड्रिक ने इंजरी टाइम में गोल करके मौजूदा चैंपियन की जीत सुनिश्चित की। यह एमबाप्पे का चैंपियंस लीग का 49वां गोल था, जिससे वह इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने चीन को उसी के घर में हराया, रिकॉर्ड 5वीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब