लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पतरासी-बड़ागांव मार्ग पर हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र में मंगलवार का बड़ागांव-पतरासी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह ट्राली के नीचे आ गया और उसकी दबकर मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

दरअसल बड़ागांव निवासी जग्गू गौतम (30) अपने किसी काम से बाइक से जा रहा था। पतरासी-बड़ागांव मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने से जग्गू गौतम की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। इस पर रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची शारदानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टनम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार