मुरादाबाद में जेठ ने महिला से किया दुष्कर्म, शिकायत पर पति ने दी तलाक की धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। पत्नी ने इसकी शिकायत पति से की तो उसने पीड़िता को मारपीट कर मामला शांत करा दिया। विरोध करने पर पति तीन तलाक की धमकी देने लगा। डीआईजी के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कटघर थाना क्षेत्र के कॉलोनी निवासी महिला ने बीते दिनों पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका निकाह गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुआ है। वह पति के साथ कटघर थाना के दस सराय चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है। उसके दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी मायके में रहती है। 2 अगस्त को पति टेंपो चलाने के लिए घर से बाहर गया था। वह घर में छोटी बेटी के साथ अकेली थी।
आरोप है कि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर रात आठ बजे गलशहीद में रहने वाला सगा जेठ आ गया। जेठ ने कमरे में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए गए। इसके बाद जेठ जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग गया। रात में पति के आने पर मामले की शिकायत की तो पति ने पीड़िता के साथ मारपीट की।
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने व तीन तलाक की धमकी देने लगा। पीड़िता ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई। मामले में डीआईजी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जेठ और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।