लखीमपुर खीरी:गिरोह बनाकर चोरी करते थे बिजली के तार, पांच को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चोरी हुए तार के 10 बंडल समेत एक छोटा हाथी भी किया बरामद 

मैगलगंज, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने रविवार को बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बरामद छोटा हाथी में रखा दस बंडल बिजली का तार, मोबाइल, तार काटने वाले उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांचों आरोपियों का चालान भेजा है। 


प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना सीतापुर जिले के थाना महोली के गांव चरडा निवासी आशुतोष आर्य,  शालू श्रीवास्तव, खेलईपुरवा निवासी शुभम, गांव भेरुका थाना इमलिया सुल्तानपुर निवासी अंकित कुमार और थाना महोली के गांव देवकली निवासी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक छोटा हाथी और उसमें रखा 10 बंडल बिजली तार, वायर, कटर, प्लास आदि सामान बरामद किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल और 2200 रुपये की नकदी भी बरामद की हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद तार थाना पसगवां की पुलिस चौकी क्षेत्र बरबर से चोरी किया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान भेजा है।

संबंधित समाचार