कानपुर में अजगर ने बकरी को बनाया शिकार...ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा, देखने वालों की कांप गई रूह

कानपुर में अजगर ने बकरी को बनाया शिकार...ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा, देखने वालों की कांप गई रूह

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र के गडेयनपुर गांव मे विशालकाय अजगर ने बकरी को शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने अजगर को बकरी पकड़े देखकर शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी अजगर से बकरी को छुड़ाया। हालांकि बकरी की मौत हो गई। वहीं, बिठूर थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को रस्सी से बांधने के बाद वन विभाग को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश के साथी 50 हजार के इनामिया जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास फरार घोषित...पुलिस ने घर पर कराई मुनादी