बरेली:मौलाना कैफ ने की अपील...शरीयत के दायरे में रहकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पैगंबर-ए-इस्लाम दुनिया में बुराई का खात्मा करने आए, हमें भी इससे बचना होगा

बरेली, अमृत विचार। दरगाह उस्ताद-ए-जमन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नबीरा-ए-आलाहजरत मौलाना मोहम्मद कैफ रजा खां कादरी ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद लोगों को पेश की है। उन्होंने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम दुनिया से बुराई का खात्मा करने, अमन का पैगाम देने और शांति स्थापित करने के लिए दुनिया में आए। लेकिन आज उनकी विलादत का जश्न मनाते वक्त गैर शरई काम भी किए जा रहे हैं, लिहाजा इनसे बचना जरूरी है।

मौलाना कैफ ने कहा कि जुलूस में डीजे बजाना और जुलूस के दौरान नमाज का वक्त होने पर नमाज अदा न करना, तबरूक्कात की बेअदबी करना जैसे काम किए जा रहे हैं। लिहाजा हमें यह याद रखना चाहिए कि हम अपने प्यारे आका की यौमे-ए-विलादत मना रहे हैं। हम ऐसा कोई काम न करें जिससे हमारे नबी हमसे नाराज हो जाएं। बल्कि हमारा तरीका तो ऐसा होना चाहिए जिससे अल्लाह और उसके रसूल हमसे राजी हों। ईद मिलादुन्नबी मनाने का हमारा तरीका ऐसा हो कि जो तमाम दुनिया के लिए मिसाल बने। उन्होंने लोगों से अपने घरों व रास्तों पर रोशनी करने, फातिहा करने, जलसा करने, लंगर आदि की अपील की। इसके अलावा किसी भी सूरत में लंगर बांटते समय रिज्क की बेअदबी न हो दें। गरीबों और बीमारों की मदद करें।

संबंधित समाचार