Avanish Dixit: अवनीश के साथी 50 हजार के इनामिया जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास फरार घोषित...पुलिस ने घर पर कराई मुनादी

कोतवाली पुलिस ने तीनों के घर पहुंच कर कराई मुनादी

Avanish Dixit: अवनीश के साथी 50 हजार के इनामिया जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास फरार घोषित...पुलिस ने घर पर कराई मुनादी

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के फरार 50-50 हजार के इनामी जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास को फरार घोषित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों के यहां मुनादी कराकर फरार घोषित करने की प्रक्रिया को शनिवार को पूरा कर दिया है।

28 जुलाई को मैरी एंड मैरीमेन स्कूल कम्पाउंड में कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिसमें लेखपाल विपिन कुमार और जमीन पर काबिज सैमुएल गुरुदेव सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना में मुख्य आरोपी हरेन्द्र मसीह, जितेश झा और अली अब्बास अभी भी फरार है।

कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ कोर्ट  से धारा 82 (फरारी) की कार्रवाई करने के आदेश ले लिए थे। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि शनिवार को नवाब साहब का हाता फीलखाना में अली अब्बास के घर और ब्रह्मनगर गंगाघाट उन्नाव निवासी जितेश झा के घर पर पुलिस ने मुनादी कराई गई। वहां पर डुगडुगी बजवाकर उनके घरों में नोटिस चस्पा कर आरोपियों को फरार घोषित करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: दिल्ली रेल ट्रैक पर शुरू हुई गश्त...सेंट्रल से कंचौसी तक ट्रैक की होगी नियमित गश्त, हाल्ट स्टेशनों पर जवान करेंगे कैंप

ताजा समाचार

मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे
प्रयागराज: यूपी में न्यायाधीशों का ट्रांसफर, जानिये कहां किसको मिली तैनाती
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला