हल्द्वानी: मुखानी में चेन स्नेचिंग का मुकदमा 18 दिन बाद दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी में एक के बाद एक तीन चेन स्नेचिंग की घटनाओं को दर्ज करने में पुलिस ने भले ही देरी की हो, लेकिन अब पुलिस उसके खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर सकती है।
दयाल विहार फेज-दो निवासी जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि 28 अगस्त की शाम उनकी मां रमा जोशी घर के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहां पहुंचा और महिला के गले से दो तोले की चेन खींचकर फरार हो गया। पीड़ित ने उसी दिन पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। शुक्रवार मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। एक महीने के अंदर मुखानी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले मुखानी में ही घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने स्कूटी सवार ने चेन स्नेचिंग की थी।