किच्छा-हल्द्वानी मार्ग में आमने-सामने भिड़े दो ट्राले, एक चालक की मौत

किच्छा-हल्द्वानी मार्ग में आमने-सामने भिड़े दो ट्राले, एक चालक की मौत

किच्छा, अमृत विचार। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर आनंदपुर क्षेत्र में दो ट्रालों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों वाहनों के चालकों सहित एक परिचालक भी  घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बमुश्किल क्षतिग्रस्त ट्रक से  बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी चिकित्सालय में भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक चालक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दिए। 
 
जानकारी के अनुसार ट्राला संख्या एन एल 01 एई 5116 गुजरात से सरिया लेकर सिडकुल पंतनगर की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि आनंदपुर मोड़ के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्राले ने सरिया भरे ट्राले  को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
 
ट्राले को ग्राम आचार्य पुरा, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार यादव पुत्र राम समुज यादव चला रहा था। घटना के बाद दूसरे ट्राले का चालक ग्राम निजामपुरा जड़वात, जिला अजमेर, राजस्थान निवासीगण किशोर पुत्र दुधा राम तथा परिचालक रमेश पुत्र हीरालाल घायल हो गए। घटना के बाद जाम लगने से मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा एवं उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों ट्रकों में फंसे घायलों को बमुश्किल ट्रकों से बाहर निकाला और तीनों घायलों को इलाज के लिए सरदार बल्लभभाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा भेज दिया।
 
जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय राजकुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल चालक किशोर कुमार को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। परिचालक रमेश पुत्र हीरालाल को मामूली चोट के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। फिलहाल पुलिस ने राजकुमार यादव के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के आधार पर परिजनों को घटना से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। 
 
कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कराया यातायात सुचारू
 कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर सड़क के बीच दोनों वाहनों की हुई आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहनों को सड़क किनारे करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हुआ।

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की