कासगंज: तीर्थनगरी के बाछरू तालाब का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

बाछरू तालाब पर पहुंचकर सदर विधायक ने परखीं तालाब की विशेषताए

कासगंज: तीर्थनगरी के बाछरू तालाब का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

सोरों,अमृत विचार। तीर्थनगरी में एक नहीं अनेकों विशेषताए हैं, लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है। सदर विधायक शनिवार को बाछरू तालाब पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से तालाब की विशेषताओ के बारे में जानकारी की। विधायक ने तालाब का जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का भरोसा दिया है।

गंगा समग्र योजना की जमीनी हकीकत जानने सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत सोरों पौराणिक स्थल बाछरू तालाब पर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों ने तालाब के बारे में जानकारी दी। लोगों ने उन्हें बताया यहां प्रतिदिन और खास तौर पर शनिवार को त्वचा रोग से पीड़ित रोगी आते हैं। तालाब के पानी को मिलाकर स्नान करते है। उन्हें आस्था और विश्वास है कि स्नान करने से त्वचा रोग दूर हो जाते हैं। इसी स्थान पर प्रतिवर्ष देव छठ के दिन बड़ा मेला लगाता है। गांव-गांव से लोग पूढ़ी, खीर का प्रसाद लेकर यहां आते हैं और तालाब में भोग लगाकर पूजा अर्चना करते हैं। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने तालाब का जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण कराने का भरोसा दिया। जिससे सोरों वासियों में तालाब के विकास की उम्मीदो पंखे लगे। लोगों का मनाना है कि जल्द ही जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक हेमेंद्र शास्त्री, डा. संतोष कुमार शर्मा, मनोज वशिष्ठ प्रधान, रूप राम प्रधान सहित गंगा समग्र के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

गोंडा: मां के साथ छत पर सो रही 9 महीने की मासूम ब्च्ची लापता, गांव में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मुरादाबाद : महासम्मेलन में पूर्व विधायक संगीत सोम बोले- संगठित नहीं हुए तो विलुप्त हो जाएगा क्षत्रिय समाज
मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है: भूपेश बघेल 
IIFA Awards: आइफा के मंच पर रेखा ने विखेरा जलावा, गुलाबी रंग की लहंग-चोली में ढाया कहर, देखें तस्वीरें
बरेली:गांधी उद्यान के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार बैंककर्मी को रौंदा, मौत
Unnao में बेहोशी हालत में मिला व्यापारी: लूट की आशंका, 20 लाख नगद, कार व मोबाइल लेकर निकला था, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिला अचेत