बरेली : किसानों पर आफत की बारिश, हेल्पलाइन नंबर जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जिले में कई स्थानों पर खेतों में पानी भर गया है। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस संबंध में कृषि विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अफसरों के अनुसार किसान हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

तेज हवा और बारिश से कई स्थानों पर गन्ने की फसल खेत में गिर गई। सबसे अधिक नुकसान बाजरा और उड़द की फसल को हुआ है। धान के खेतों में भी पानी भर गया है। कृषि विभाग ने किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकें, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि बरेली तहसील के किसान 8273649092, आंवला के किसान 9720745577, बहेड़ी के किसान 8868847161, नवाबगंज के किसान 7983288790, फरीदपुर के किसान 9758105952 और मीरगंज के किसान 8279340114 नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित समाचार