सीतापुर: लापरवाही पड़ी भारी, एसओ रेउसा लाइन हाजिर, कई इधर-उधर

सीतापुर: लापरवाही पड़ी भारी, एसओ रेउसा लाइन हाजिर, कई इधर-उधर
demoa image

सीतापुर। रेउसा में सुरक्षा-व्यवस्था में हुई लापरवाही एसओ घनश्याम राम को भारी पड़ी। सेउता विधायक की खरी-खरी के बाद इन्हें लाइन हाजिर होना ही पड़ा। एसपी ने थानाध्यक्ष रेउसा घनश्याम राम को लाइन हाजिर करते कमान थानाध्यक्ष थानगांव हनुमंत लाल तिवारी को सौंपी है। 

इनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उमेश चन्द्र चौरसिया थानगांव थाना प्रभारी बनाए गए हैं। संदना थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल को हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है। यहां मॉनीटरिंग-सम्मन सेल प्रभारी चंद्रभान यादव को भेजा है। सदरपुर के निरीक्षक अपराध शाखा धीरज कुमार शुक्ला प्रभारी मॉनीटरिंग-सम्मन-वीसी सेल भेजे गए हैं।

 खैराबाद के अतिरिक्त निरीक्षक राजेश कुमार को हटाकर अतिरिक्त निरीक्षक साइब्रर क्राइम पुलिस थाना बनाया गया है। उमाकांत शुक्ला निरीक्षक अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक साइब्रर क्राइम पुलिस थाना बनाए गए हैं। उप निरीक्षक यज्ञपाल वर्मा की पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक पीआरओ के रूप में तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:-UP के युवाओं के लिए खुशखबरी: राजस्व विभाग में हजारों खाली पदों पर जल्द होगी भर्तियां, CM योगी ने दिए निर्देश