ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रुपये खर्च करेगा पीसीबी
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 12.8 अरब (पाकिस्तानी) रुपये आवंटित किए हैं।पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह जानकारी दी।
फैसलाबाद में ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की बैठक में नकवी ने आश्वासन दिया कि तीनों स्थान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए समय पर तैयार हो जाएंगे। नकवी ने राशि के वितरण का विवरण देते हुए बताया कि 12.8 अरब में से 7.7 अरब रुपये लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के नवीनीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं।
नकवी के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम में फ्लड लाइट्स को बदलने के लिए 523 मिलियन रुपये खर्च किये जा रहे हैं जबकि दर्शकों के सीटों के लिए 375 मिलियन रुपये और बाहरी विकास कार्यों के लिए 93 मिलियन रुपये आवंटित किए गए हैं। पीसीबी इसके साथ ही कराची स्थित नेशनल स्टेडियम पर 3.5 अरब रुपये और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 1.5 अरब रुपये खर्च कर रहा है।
ये भी पढे़ं : Jigra : 8 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ-आलिया भट्ट, खुशी से झूमे फैंस