रुद्रपुर: एसएसपी की सख्ती, टांडा चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

रुद्रपुर: एसएसपी की सख्ती, टांडा चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

रुद्रपुर, अमृत विचार। पांच माह से लंबित जांच को पूर्ण नहीं करना टांडा चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया और दरोगा प्रकरण की तफ्तीश काशीपुर सीओ को सौंपा दी है।

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने विवेचना अधिकारियों को विवेचना में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी थी। इसी दौरान काशीपुर के टांडा चौकी प्रभारी द्वारा पिछले पांच माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी एक प्रकरण की जांच पूर्ण नहीं की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने टांडा चौकी मनोज जोशी को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही सीओ काशीपुर को दरोगा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने की जांच भी सौंप दी है।

एसएसपी ने कहा कि किसी भी अपराधिक घटना या फिर प्रकरण की तफ्तीश महत्वपूर्ण होती है और विवेचना अधिकारी की विवेचना ही प्रकरण का फैसला करती है। ऐसे में उपनिरीक्षक द्वारा पांच माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विवेचना को पूर्ण नहीं किया। जो दायित्वों के प्रति ला परवाही को दर्शाती है। ड्यूटी के प्रति लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल