73वीं अखिल भारतीय कुश्ती क्लस्टर चैंपियनशिप, उत्तर प्रदेश पुलिस की दीपा ने जीता स्वर्ण
लखनऊ, अमत विचार : लखनऊ में आयोजित की जा रही 73वीं अखिल भारतीय कुश्ती क्लस्टर चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित चार पदक अपने नाम किए। मेजबान एसएसबी के साथ ही आईटीबीपी और सीआईएसएफ के खिलाड़ियों ने भी जलवा बिखेरा। उत्तर प्रदेश पुलिस के पुरुष वर्ग के मुक्केबाज गगनदीन ने 67-71 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।
हैंड रेसलिंग के महिला वर्ग में दीपा चौधरी 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। हैंडरेसलिंग में पुरुष वर्ग में 110 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश पुलिस के विकास नागर ने रजत, 100 किग्रा भार वर्ग में शुभम और 110 से अधिक भार वर्ग में संजीव ने कांस्य पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हाल में सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक ने रत्न संजय ने मुक्केबाजी में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इससे पहले खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव भी बॉक्सिंग हाल पहुंचे और सेमीफाइनल मुकाबलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कमांडेंट सशस्त्र सीमाबल हरि प्रकाश शर्मा, यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार और डिप्टी कमांडेंट सशस्त्र सीमाबल नीरज मौजूद रहे।
आज के परिणाम
पुरुष हैंडरेसलिंग:
90 किग्रा भार वर्ग:
स्वर्ण- एलन सुन मर्दानिंग (मेघालय) मेघालय
रजत- मनीष (हरियाणा)
कांस्य - शोबिन जॉर्ज वीजे. (केरल)
100 किग्रा भार वर्ग:
स्वर्ण- साहिल (पंजाब)
रजत- एस. अजय (तमिलनाडु)
कांस्य- शुभम नागर (उत्तर प्रदेश)
110 किग्रा भार वर्ग:
स्वर्ण- लाल्नुंपुइया (मिजोरम)
रजत- विकास नागर (उत्तर प्रदेश)
कांस्य- जस्टिन जोस (केरल)
110 किग्रा से अधिक भार वर्ग
स्वर्ण- नगुरथान्जुआ सिलो (मिजोरम)
रजत- सुरेश बाबू सी. एम (केरल)
कांस्य- संजीव (उत्तर प्रदेश)
महिला वर्ग
80 किग्रा से अधिक भार वर्ग:
स्वर्ण- राजबाला ( राजस्थान)
रजत- आर. सरान्य (तमिलनाडु)
कांस्य- नवनीत कौर (पंजाब)
80 किग्रस से अधिक भार वर्ग
स्वर्ण- दीपा चौधरी (उत्तर प्रदेश)
रजत- वी. सोम्या (तमिलनाडु)
कांस्य- संगीता बी.आर. (एसएसबी)
बॉडी बिल्डिंग
पुरुष वर्ग:
55 किग्रा भार वर्ग:
स्वर्ण- संतोष कुमार बोबोंगा (झारखंड)
रजत- धर्मेंद्र राय (झारखंड)
कांस्य- वी. सथियाराज (तमिलनाडु)
60 किग्रा भार वर्ग :
स्वर्ण- एल. ओकेंद्रो सिंह (मणिपुर)
रजत - एस.सिवा (तमिलनाडु)
कांस्य- आरके. करजी (ओडिशा)
65 किग्रा भार वर्ग:
स्वर्ण- ऋषिपाल सिंह (सीआईएसएफ)
रजत- मेघंद बेहेरा (ओडिशा)
कांस्य- एन. सेलवाकुमार (तमिलनाडु)
मुक्केबाजी
महिला वर्ग- फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी
45-48 किग्रा भार वर्ग
कोइजम बीना देवी (सीआरपीएफ)
मीनाक्षी हुड्डा (आईटीबीपी)
48 - 50 किग्रा भार वर्ग
संजू (आईटीबीपी)
पूनम बिष्ट (एसएसबी)
50 -52 किग्रा भार वर्ग
आभा सिंह (सीआईएसएफ)
एस. रेबिका देवी (आईटीबीपी)
यह भी पढ़ेः लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास धंसी 10 फीट सड़क, हो सकता था बड़ा हादसा