अब प्रेम प्रसंगों पर भी होगी एलआईयू की नजर
ओमेंद्र सिंह, बरेली। घर-परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ ही अब प्रेम करने वालों को पुलिस की नजर से भी अपनी मोहब्बत को छिपाना पड़ेगा, क्योंकि एलआईयू की टीम अब उन पर नजर रखेगी। ग्रामीण इलाकों में किसका प्रेम प्रसंग किसके साथ चल रहा है। इसके साथ ही 10 बिंदुओं की रिपोर्ट एलआईयू टीम तैयार …
ओमेंद्र सिंह, बरेली। घर-परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ ही अब प्रेम करने वालों को पुलिस की नजर से भी अपनी मोहब्बत को छिपाना पड़ेगा, क्योंकि एलआईयू की टीम अब उन पर नजर रखेगी। ग्रामीण इलाकों में किसका प्रेम प्रसंग किसके साथ चल रहा है। इसके साथ ही 10 बिंदुओं की रिपोर्ट एलआईयू टीम तैयार करेगी।
पंचायत चुनाव से पहले किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर गांवों में 10 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने के लिए पुलिस और एलआईयू को कहा गया है ताकि गांवों में चुनाव से पहले किसी तरह के बड़े विवाद को रोका जा सके। इसके लिए पुलिस को भी सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के दौरान हुईं हिंसक घटनाओं में प्रदेश भर में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी। वहीं, बरेली मंडल में भी छह से अधिक हत्याएं चुनावी रंजिश में कर दी गई थीं। यही वजह है कि चुनाव से पहले शासन ने पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। इस बार इसमें लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को भी लगाया गया है।
चुनाव से पहले जुटानी होगी जानकारी
चुनाव से पहले दस बिंदुओं पर जानकारी जुटाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों और एलआईयू को दिए गए हैं। जिले की एलआईयू भी इसको लेकर सचेत हो गई है। जिससे वर्ष 2021 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी तरह की समस्या लोगों को न हो। इन 10 बिंदुओं में पुरानी रंजिश, गांव में चल रहे युवक-युवतियों के प्रेम प्रसंग, बहुत कम समय में किसने अधिक संपत्ति जुटाई है, चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। गांवों में किन-किन लोगों के बीच जमीन से संबंधित विवाद हैं। प्रधान पद के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपना रहे हैं? इसकी भी जानकारी रखी जाएगी।
पंचायत चुनाव में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही दस बिंदुओं पर जानकारी जुटाने को भी कहा गया है। खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है जिससे किसी तरह के विवाद को रोका जा सके। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
