कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' 01 नवंबर को रिलीज होगी। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। वर्ष 2007 में प्रदर्शित प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन,शाइनी आहूजा, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए थे। इसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी। 

इस फिल्म में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया था। वहीं इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा, कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभायी। अब भूल भुलैया 3 बनायी जा रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ती डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में हैं। निर्माता भूषण कुमार ने अनाउंसमेंट की है कि फिल्म भूल भुलैया 3 इसी साल दीवाली के मौके पर 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

भूषण कुमार ने बताया,फिल्म भूल भुलैया 3, 01 नवंबर को ही रिलीज होगी। यह पक्की बात है। कुछ समय पहले ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म की रिलीज डेट का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- इस दिवाली मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें : बुकिंग.कॉम ने यात्रा को बनाया आसान...सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साझा की कहानी

 

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत