बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर 'लापता'...एबीवीपी ने कुर्सी पर चस्पा किए पोस्टर

कॉलेज की अव्यवस्थाओं के खिलाफ फूटा एबीवीपी का गुस्सा

बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर 'लापता'...एबीवीपी ने कुर्सी पर चस्पा किए पोस्टर

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तमाम मांगों को लेकर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में हंगामा किया गया। पहले विद्यार्थी परिषद की ओर से चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लापता का नोटिस चस्पा कर देरी से आने का आरोप लगाया। 

विद्यार्थी परिषद के श्रेयांश वाजपेयी ने बताया कि कॉलेज में लगातार बाहरी छात्रों के आगमन से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। भूगोल विभाग के बाहर लगी पानी की टंकी में आ रहे गंदे पानी से विद्यार्थी बीमार हो रहे हैं। मल्टीपर्पस हॉल में चोरियों से कॉलेज की प्रतिष्ठा बदनाम हो रही है। पदाधिकारी अवनी यादव ने बताया कि निजी वाहन जैसे ऑटो, टुक-टुक परिसर में आकर बरेली कॉलेज को हाईवे बना दिया। बी.कॉम विभाग में खराब बेंच को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया। कॉलेज में नियमित कक्षाओं में शिक्षकों की ओर से कक्षायें नहीं ली जा रही हैं। विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। वहीं, ग्राउंड में उगी घांस से बच्चों को बारिश के मौसम में सांप आदि से विद्यार्थी को खतरा है। कॉलेज में मेडिकल ऐड की भी सुविधा नहीं है। उन्होंने पांच दिन कि भीतर सभी अव्यवस्थाओं को सुधार का अल्टीमेटम दिया है। विद्यार्थी परिषद ने पांच दिन बाद अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने बताया कि अव्यवस्थाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के साथ बैठकर बात की जाएगी। जल्द ही समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा।