बरेली : चार दिन से लापता अधिवक्ता का घर में ही मिला शव

पति की गुमशुगदगी दर्ज कराने पहुंची थी महिला, पड़ोसी ने बताया छत से आ रही बदबू

बरेली : चार दिन से लापता अधिवक्ता का घर में ही मिला शव

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। चार दिन से लापता अधिवक्ता का शव उसके घर के उपरी मंजिल पर खिड़की में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी।

फरीदपुर के थाना क्षेत्र के मोहल्ला महादेव निवासी अधिवक्ता यशवंत राव जौहरी (38) प्रेक्टिस करते थे। जो घर से सोमवार से गायब चल रहे थे। उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के लिए उनकी पत्नी शिवानी जौहरी कोतवाली पहुंची। इसी बीच पड़ोसी ने उन्हें फोन कर सूचना दी की छत से बदबू आ रही है। वह तहरीर देकर घर लौटी और छत पर जाकर देखा तो उसके पति का शव खिड़की के सरिए में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतक यशवंत राव जौहरी अपने पीछे दो बेटे आशुतोष जौहरी (12) आशीष जौहरी (8) को छोड़ गए। यशवंत राय जौहरी ने पांच साल पहले ही वकालत की पढ़ाई करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराके फरीदपुर तहसील में ही प्रैक्टिस कर रहे थे। यशवंत जौहरी के भाई ने बताया कि वह तीन भाई थे। जिसमें छोटे भाई की सन 2011 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है दूसरे भाई ने आत्महत्या कर ली यशवंत की शादी लगभग 13 साल पहले शिवानी के साथ हुई है। जिनके दो बेटे भी है। शव की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे किसी ने हत्या करके आत्महत्या दिखाने की कोशिश की है, क्योंकि कोई चारपाई पर बैठकर फंदा कैसे लगा सकता है। तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर ने युवा अधिवक्ता यशवंत राव जौहरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह बहुत मिलनसार थे आत्महत्या नहीं कर सकते यह आत्महत्या नहीं हत्या प्रतीत होती है, जांच की जाए।