पीलीभीत: नहाते वक्त नहर में डूबा युवक, मौत के बाद मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गजरौला,अमृत विचार।  नहाते वक्त नहर में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के परिवार में चीख पुकार मची रही।

गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर के राजेश कुमार (34) पुत्र नारायण लाल बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गांव के बाहर स्थित नहर में दोस्तों संग नहाने गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे। शोर पर काफी लोग जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बमुश्किल युवक को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजन का रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार