बहराइच: फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं... तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची 

बहराइच: फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं... तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में लगी है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर का है।

इलाके में स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है। जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14)  गई तो तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गई। तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। 

बहराइच फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं...

चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही गांव में चार मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोग रो रहे हैं। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं

"गांव में स्थित तालाब में पांच बालिकाएं फल तोड़ने गई थीं एक बालिका दूर ही खड़ी थी। चार बालिकाओं की मौत हुई है। एक बालिका दूर खड़ी होने से सुरक्षित बच गई है।"

-  शीला यादव थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती पर किया नमन, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे