चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हराया, गायकवाड़ रहे जीत के हीरो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अबुधाबी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूनामेंट में रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाये। पंजाब के लिए क्रिस जोर्डन ने एक विकेट लिया। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह …

अबुधाबी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूनामेंट में रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाये। पंजाब के लिए क्रिस जोर्डन ने एक विकेट लिया। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए दीपक हुड्डा की शानदार 62 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने इस लक्ष्य को बस फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली।

संबंधित समाचार