बृजभूषण जैसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा तो महिला सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है, कांग्रेस का भाजपा पर हमाल

बृजभूषण जैसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा तो महिला सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है, कांग्रेस का भाजपा पर  हमाल

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ‘द्रौपदी’ वाली एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा और सवाल किया कि यदि ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित किया जाएगा तो देश में महिलाओं के सुरक्षित होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। 

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस के हुड्डा परिवार ने वैसे ही पहलवानों को दांव पर लगाकर उनके (सिंह के) खिलाफ साज़िश रची जैसे महाभारत में पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख सिंह पर पिछले वर्ष कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर कई सप्ताह तक धरना दिया था। 

सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘बृजभूषण शरण सिंह द्वारा की गई यह वीभत्स टिप्पणी है। दुर्भाग्य से भाजपा उन पर लगाम लगाने में असमर्थ है। उन पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है क्योंकि इससे देश की सत्तारूढ़ पार्टी की गलत तस्वीर बनती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सत्तारूढ़ दल में ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित किया जाता है, तो आप इस देश में महिलाओं के सुरक्षित होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?’’ कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मैदान में उतारा है।  

यह भी पढ़ें:-Indian Railways ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा मंजूर किया

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...