अयोध्याः अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आए प्रतिनिधियों ने किए रामलला के दर्शन, कहा प्रभु श्रीराम सभी के आराध्य 

अयोध्याः अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आए प्रतिनिधियों ने किए रामलला के दर्शन, कहा प्रभु श्रीराम सभी के आराध्य 

अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत सरकार के सहयोग से ऑफसेट प्रिंटिंग एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विषय पर अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें शामिल देश विदेश के विशेषज्ञों को अयोध्या भ्रमण किया।

पर्यावरण विज्ञान विभाग के हिमांशु मिश्र के नेतत्व में अहमद इण्डोनेशिया के मुगीरा नुरहानी, श्रीलंका के अनिल करियावासम और पीटर डेकर, जुल्कोर शाहीन, बंग्लादेश के हसीना नेवाज, नेपाल से विष्णु प्रसाद तिवारी सहित भारत के सौ से अधिक विशेषज्ञों को प्रभु श्रीराम का दर्शन किया। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रभु श्रीराम सभी के आराध्य है। उनके दर्शन पाकर धन्य हो गए। साथ ही कहा कि अयोध्या विश्व की सबसे सुन्दर नगरी बन रही है। विश्व में अयोध्या की एक अमिट छाप है। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा कनक भवन और सरयू जल का आचमन किया गया।

इस भ्रमण में भारत की लक्ष्मी प्रिया, नंद कुमार, पुनीत तलवार, मनीष चोपड़ा, जवाहर लाल भार्गव, अरविन्द कुमार पाण्डेय, पी. दीवेन्दु, शबीर अहमद, अंजनी कुमार सिंह, ओपीए अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कुशल कुमार जैन, गगनदीप सिंह, महासचिव ओपीए प्रो कमल चोपड़ा, हंसराज चोपड़ा, मनोज कुमार, नितीन मलिक, राहुल गोयल, रोहन ओबरॉय, अमरिन्दर सिंह, सुधीर चोपड़ा, मनवीर इन्दर सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने अयोध्या के पौराणिक स्थलों का भ्रमण किया।

आयोजन सचिव प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित कांफ्रेस में विशेषज्ञ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन कर अभिभूत हुए है। इन्हें दर्शन कराने में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र और विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के छात्र मानस श्रीवास्तव, सुधीर, आदर्श, शुभम सिंह का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ेः 40 लाख से ज्यादा अकाउंट पर हैकर्स की नजर, Amazon से लेकर Netflix तक नहीं सेफ! कंपनी ने किया बड़ा खुलासा

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम