Airtel Festive Offers: एयरटेल ने Prepaid ग्राहकों के लिए लाया यह विशेष ऑफ़र, ऐसे ले सकते हैं लाभ

Airtel Festive Offers: एयरटेल ने Prepaid ग्राहकों के लिए लाया यह विशेष ऑफ़र, ऐसे ले सकते हैं लाभ

नई दिल्ली। आने वाले त्यौहारों के उपलक्ष्य में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने आज अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष प्रचार ऑफ़र लॉन्च किए। 

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 6 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक केवल 6 दिनों के लिए वैध, सीमित अवधि का “फेस्टिव ऑफर्स” ग्राहकों को 979 रुपये, 1,029 रुपये और 3,599 रुपये के 3 विशेष रूप से तैयार किए गए पैकों द्वारा कई लाभ देगा। ये पैक वॉयस, डेटा और ओटीटी स्ट्रीमिंग सेवाओं पर विशेष लाभों से लैस हैं।

979 रुपये प्लान

यह प्लान रोजाना 2GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 10GB डेटा कूपन दिया जाता है।

1029 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यह प्लान 22 ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा। साथ ही 28 दिनों के लिए 10 जीबी डेटा कूपन दिया जाएगा।

3599 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 22 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। साथ ही 10GB डेटा कूपन की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश