Hamirpur Murder: जमीनी विवाद में बुआ व उसके बेटे को गोली मारी...महिला की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Hamirpur Murder: जमीनी विवाद में बुआ व उसके बेटे को गोली मारी...महिला की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना जरिया गांव में शुक्रवार रात जमीनी विवाद में युवक ने साथ रह रही बुआ और उसके बेटे को गोली मारी दी। जिसमें बुआ की मौत हो गई। वहीं घायल युवक को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। 

थाना जरिया गांव निवासी मनीष कुमार (18) पुत्र प्रमोद कुमार अनुरागी ने पुलिस को बताया कि उनके मामा का लड़का अमित कुमार पुत्र ने घर के बाहर बैठी उसकी मां गायत्री देवी (40) पत्नी प्रमोद कुमार गोली मार दी। बताया कि उसकी मां अपने पिता अंगद अनुरागी के साथ करीब 16 वर्ष से रह रही थी। 

घर के बाहर बैठी मां से अमित कुमार झगड़ने लगा, विरोध करने पर उसे गोली मारी है। गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मनीष कुमार को सीएचसी सरीला भेजा। जहां पर डाॅक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। 

वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फील्ड यूनिट टीम के जरिए पुलिस साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है। उच्चाधिकारियों घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे है। घायल मनीष कुमार की तहरीर पर थाना जरिया पुलिस में धारा 103(1), 109, 333, 352, 351(2), 351(3) के तहत अमित कुमार पुत्र अंगद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कोकाकोला चौराहा ‘टेऊ राम’ तो काकोरी के नायकों के नाम नजीराबाद रोड, बैठक में और क्या फैसले हुए? यहां पढ़ें

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...