किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार कृत संकल्प: वेद गुप्ता

विकास खंड पूराबाजार में किया कृषि निवेश मेला और गोष्ठी का शुभारंभ

किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार कृत संकल्प: वेद गुप्ता

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। विकासखण्ड पूरा के परिसर में शुक्रवार को कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्प है। अनेक योजनाएं चला रही है, जिसमें उन्नत बीज, कृषि यंत्रों पर अनुदान, मृदा परीक्षण और मक्का विकास कार्यक्रम जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। 

किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को जैविक खेती, आधुनिक कृषि तकनीकों और फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही कृषि निवेशकों ने भी अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। किसानों ने भी इस मौके पर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। 

सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि खेत की जुताई खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करती है। बताया कि विभिन्न फसलों को 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिनमें से 13 तत्व पौधे जमीन से प्राप्त करते हैं। इसीलिए खेती शुरू करने से पहले मिट्टी की जांच आवश्यक है।

इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, वरुण चौधरी, दिनेश कुमार मिश्रा, राम प्रीति वर्मा, जिपंस देवता प्रसाद पटेल, अरविंद सिंह, शोभाराम वर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश