बदायूं: देश विरोधी नारों का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा...
शासन तक पहुंचा मामला, दारोगा ने अज्ञात पर दर्ज की रिपोर्ट
ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कुछ असमाजिक तत्व लाठी-डंडे और तमंचे लेकर देश विरोधी नारे लगा रहे हैं। फिल्मी स्टाइल में दूसरी ओर भी कुछ किशोर तमंचा लिए खड़े हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात पर देशद्रोह के मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है। वीडियो की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वायरल हुआ वीडियो थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव पिपरिया क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो आसपास के नगर बिसौली, फैजगंज बेहटा, आसफपुर आदि ज्यादातर ग्रामीणों के मोबाइल में पहुंच चुका है। किसी ने सोशल साइट्स पर वीडियो शेयर कर दी। जिसमें युवक और बच्चे हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। एक तरफ कुछ युवक और दूसरी ओर कुछ किशोर मिट्टी की ढांग के पास जमीन पर लेटकर फिल्मी स्टाइल में देश विरोधी नारे लगा रहे हैं। बच्चों को देश विरोधी गतिविधियों के साथ जोड़ने की कोशिश के कयास भी लगाए जा रहे हैं। मामला जिले के अधिकारियों से लेकर शासन तक पहुंच गया। विश्व हिंदू परिषद के मनु शर्मा के नेतृत्व में अनित शर्मा, अमित पाराशरी, शिवा गुप्ता, रितिक कोरी, सोनित पाराशरी, अवनीश, शिवांशु, संजीव मौर्य, नीलम मौर्य, रजनी शंखधार, नमन, अभिषेक, यश प्रताप, सोनू शर्मा, रिंकू, नमन गुप्ता ने दारोगा कविराज को ज्ञापन सौंपा। वहीं परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय और करणी सेना के मंडल अध्यक्ष धर्मेश फौजी ने ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। दारोगा गौरव तेवतिया की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या बोले अधिकारी
एपी ग्रामीण केके सरोज ने बताया कि वीडियो सामने आने पर जांच कराई गई है। वीडियो दो से तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।