Anant Ambani की इस चीज पर आया Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी का दिल, तुरंत लगाए 1.18 करोड़

Anant Ambani की इस चीज पर आया Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी का दिल, तुरंत लगाए 1.18 करोड़

लखनऊ, अमृत विचारः अंनत अंबानी शादी तो आप लोगों को याद ही होगी। देश से लेकर विदेश तक के फिल्मी सितारे, क्रिकेटर, सिंगर, पॉलिटीशियन आदि ने इसमें शिरकत की, लेकिन हाल में अंनत अंबानी की शादी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)  ने हाल ही में पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) के कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

इन तस्वीरों में कपल वाइट ड्रेस में बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान Mark Zuckerberg के हाथ की वॉच ने खींचा। बता दें कि अरबपति बिजनेसमैन ने अपने हाथ में प्लेटिनम पाटेक फिलिप इन-लाइन परपेचुअल कैलेंडर पहनी थी। जिसकी कीमत करीब ₹1.18 करोड़ है।

https://www.instagram.com/p/C_ZXSEWP46E/?igsh=Z2I3NDZjcWFpZ3Yx

अनंत अंबानी की घड़ी पर आया दिल
टेक टाइकून अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मार्च 2024 में हुएप्री-वेडिंग में मार्क जुकरबर्ग भी पहुंचे थे। उस समय का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें मार्क जुकरबर्ग और उनकी, अंनत अंबानी आपस में बात करते नजर आ रहे थे। इस दौरान मार्क जुकरबर्ग अंनत की घड़ी की तारीफ भी की। पहले उनकी पत्नी चान ने अनंत अंबानी से कहा कि यह घड़ी बहुत ही अच्छी और शानदार है। इसके बाद जुकरबर्ग ने भी कहते नजर आए कि हां, मैंने उनसे पहले ही कहा था। आगे जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें घड़ी पहनना ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन अगर वे घड़ी पहनेंगे तो ऐसी ही घड़ी पहनना पसंद करेंगे। 

https://www.instagram.com/p/C_arbe8tIYb/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Zuckerberg की घड़ी में क्या है खास?
Patek Philippe की वेबसाइट के मुताबिक घड़ी में एक नया परपेचुअल कैलेंडर है, जिसमें ब्लैक-ग्रेडिएंट रिम के साथ एक सनबर्स्ट ब्लू डायल शामिल है। इसमें अलग तरह का इन-लाइन डिस्प्ले है। इसमें दिन, तारीख और महीना एक कॉलम बना है। घड़ी को एक स्टाइलिश प्लेटिनम केस में लगा हुआ है। इसका डायल नीले रंग का है और उसका किनारा काले रंग का हैं।

यह भी पढ़ेः एक बार फिर जारी होंगे UPSSSC पद के लिए विज्ञापन, 50 से ज्यादा आवेदन हुए रिजेक्ट

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें