बरेली: बिजली वाला बाबू तो डिफॉल्टर निकला...बिल सही कराने के बहाने लाखों रुपये ठगे

मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से की गई मामले की शिकायत

बरेली: बिजली वाला बाबू तो डिफॉल्टर निकला...बिल सही कराने के बहाने लाखों रुपये ठगे

बरेली, अमृत विचार। बिजली बिल सही कराने के बहाने अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। उसने कम पैसों की रसीदें भी थमा दीं। पीड़ितों ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इज्जतनगर के रहने वाले आसिम अली खान बताया कि वह मीटर लगाने का काम करते हैं। उनकी मुलाकात ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू से हुई। बाबू ने बताया कि वह बिल सही कर देता है। बाबू की बातों में आकर उन्होंने खजुरिया गांव के रहने वाले गफूर खान का बिल जमा करने के लिए बाबू को एक लाख रुपये दिए। बाबू ने एक रसीद 21989 और दूसरी 3992 रुपये की रसीद थमा दी। इसी तरह मुन्नी देवी के बिल के लिए दिए 60 हजार रुपये की जगह 9800 रुपये की रसीद थमा दी। राजीव गुप्ता के भी 95 हजार रुपये लेकर 29655 रुपये की रसीद थमा दी। हालांकि बाद में सभी का बिल सही आने लगा लेकिन बाद में पैसे नहीं देने पर फिर बिल अधिक आने लगा। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि उनसे मिलकर किसी ने कार्यालय में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। डाक में दिखवाकर पता करेंगे। अगर किसी बाबू ने पैसे लिए हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी