शाहजहांपुर: खाना बना रहे थे दो दोस्त, पंखा गिरा तो करंट की चपेट में आकर झुलसे, एक की मौत

अस्पताल ले जाने के दौरान एक बालक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर

शाहजहांपुर: खाना बना रहे थे दो दोस्त, पंखा गिरा तो करंट की चपेट में आकर झुलसे, एक की मौत

अल्हागंज,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला बगिया द्वितीय में अपने घर में खाना बना रहे दो बालकों पर फर्राटा पंखा गिर गया। इस घटना में एक की बिजली का करंट लगने से अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे फर्रुखाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरदोई के थाना पचदेवरा के गांव धनीनगला निवासी शैलेंद्र सिंह का मकान नगर के मोहल्ला बगिया द्वितीय में है। उनका पुत्र 16 वर्षीय अभिराज अपने मित्र 14 वर्षीय अभय मिश्रा पुत्र आदित्य मिश्रा के साथ पड़ोस के मकान में खाना बना रहा था। घटना के समय मकान में दोनों ही बालक थे। इसी दौरान चल रहा फर्राटा पंखा का तार पैर में उलझ गया, इससे पंखा अभय मिश्रा के ऊपर गिर गया। जिससे करंट लगने से वह झटका खाकर तडपने लगा। पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि अभय को बचाने के लिए अभिराज सिंह ने उसे पकड़ के खींचा, जिससे उसके भी  करंट‌ लग गया। उसका पैर और पीठ काफी जल गया। घटना की जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोग आ गए। परिजनों ने दोनों को इलाज के वास्ते फर्रुखाबाद अस्पताल भेज दिया। रास्ते में अभय की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे अभिराज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना की सूचना गाजियाबाद में सर्विस कर रहे मृतक के पिता आदित्य मिश्रा को दे दी गई है। घायल तथा मृतक बालकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।