हरदोई: एसडीएम सदर रहीं स्वाति शुक्ला व तहसीलदार रहे डा. प्रतीक त्रिपाठी निलंबित

71 अपात्रो को पट्टा आवंटन के मामले में डीएम की चिट्ठी पर शासन ने लगाई मोहर

हरदोई: एसडीएम सदर रहीं स्वाति शुक्ला व तहसीलदार रहे डा. प्रतीक त्रिपाठी निलंबित

हरदोई। 71 अपात्रो को पट्टा आवंटन की जांच पूरी होने के बाद डीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने एसडीएम सदर रह चुकी फर्रुखाबाद की एडीएम(न्यायिक) स्वाति शुक्ला और तहसीलदार रहे इटावा के एसडीएम डा. प्रतीक त्रिपाठी के लिए शासन को चिट्ठी लिखी थी। उसी के जवाब में शासन ने स्वाति शुक्ला व डा.प्रतीक त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। शासन की इस सख्ती से अफसरों के चेहरे पीले पड़े हुए है।

बताते चलें कि सदर तहसील की ग्राम पंचायत फरीदापुर में 71 अपात्रों को भूमिहीन दिखाते हुए उन्हें तकरीबन डेढ़ सौ बीघा ज़मीन का पट्टा दिया गया था। इस तरह का मामला सामने आने से समूचे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। डीएम ने जांच कराई तो सरकार के ज़िम्मेदारों की करतूत का खुलासा हुआ। जिस पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने राजस्व निरीक्षक राजकुमार और लेखपाल सोमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया था। साथ ही एसडीएम सदर रहीं और फर्रुखाबाद की मौजूदा एडीएम (न्यायिक) स्वाति शुक्ला,सदर तहसीलदार रहे इटावा के एसडीएम डा.प्रतीक त्रिपाठी के अलावा नायब तहसीलदार सदर रह चुकी सवायजपुर तहसील में तैनात आभा चौधरी के ऊपर कार्रवाई के लिए शासन को चिट्ठी लिखी थी। 

उसके बाद सख्त हुए शासन ने एसडीएम (न्यायिक) स्वाति शुक्ला व एसडीएम इटावा डा.प्रतीक त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा कुछ और भी अफसर जो इसकी जांच की आंच में है उनके चेहरे पीले पड़े हुए है। इसके बाद आगे क्या होगा ? हर कोई इसी सवाल का जवाब तलाश रहा है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: चाकू से ताबड़तोड़ वार भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना