Kannauj: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू ने किया आत्मसमर्पण...घोषित था 25 हजार का इनाम, पुलिस को दिया चकमा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नीलू यादव ने पुलिस की 12 टीमों को चकमा देकर मंगलवार सुबह कोर्ट में समर्पण कर दिया। इसके बाद मीडिया से कहा कि उसे पुलिस पकड़ ही नहीं पाई। 

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जांच प्रभावित करने के आरोपी जिस नीलू यादव की तलाश में पुलिस की 12 टीमें लगी थीं उसने चकमा देकर मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पॉक्सो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। नीलू के सरेंडर करने सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस कोर्ट पहुंची। पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई। 

21 अगस्त को पुलिस ने किशोरी की बुआ को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबकि नाबालिग रेप पीड़िता की बुआ ने नीलू पर लालच देकर साक्ष्य मिटाकर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने 22 अगस्त को सहआरोपी बुआ को जेल भेज दिया था। इसके बाद से पुलिस नीलू की तलाश में जुटी थी। कई जगहों पर दाबिश देने के बाद भी वह पुलिस के पकड़ से दूर रहा। 

एसपी अमित कुमार आनंद ने नीलू को फरार घोषित कर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। 12 पुलिस टीमें तलाश में दबिश दे रही थीं, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। कोर्ट में पेश होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। कोर्ट में पेश होने के बाद बाहर निकलकर नीलू ने कहा कि न्यायालय पर भरोसा है, भरोसा रखिए। 

पुलिस द्वारा कई टीमें तालाश के लिए लगाए जाने के पर कहा कि पकड़ ही नहीं पाई पुलिस। वहीं नीलू के वकील राकेश तिवारी ने कहा कि वह पुलिस से बचाकर ले आए। उन्होंने ऑन कैमरा कहा कि ‘मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं कि पुलिस ने अगर सच में इनाम घोषित किया है तो वह इनाम मुझे मिलना चाहिए क्योंकि मैंने नीलू को हाजिर कराया और हमारी जज साहिबा को भी।’

ये भी पढ़ें- Unnao: जिलाबदर के घर पुलिस ने दी दबिश...परिजनों के साथ मिलकर खाकी पर बोला हमला, दो सिपाही घायल, महिलाओं ने धमकी भी दी

संबंधित समाचार