हल्द्वानी: बेस अस्पताल के ब्लड बैंक की काउंसलर के ऊपर लगे कर्मियों से अभद्रता करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के ब्लड बैंक की काउंसलर और संविदा कर्मचारी सरिता रावत के ऊपर अस्पताल के सहकर्मियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक ने जांच करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

मामले के अनुसार काउंसलर सरिता रावत पर आरोप है कि विगत 18 जुलाई को उन्होंने चार लोगों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल की खिड़की में भीड़ होने के बावजूद भी पंक्ति का पालन नहीं किया और मेडिकल बनाए जाने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया और साथ ही अभद्रता भी की।

इस मामले में शिकायत मिलने पर पीएमएस डॉक्टर केके पांडे ने काउंसलर से उनका जवाब मांगा। जवाब में काउंसलर ने किसी भी तरह की अभद्रता न किए जाने की बात कही और साथ ही कहा कि मानवता के नाते उन्होंने अपने परिचित लोगों का समय बचाने के लिए ऐसा किया था और उन्होंने किसी भी तरह का कोई नियमों की अवहेलना नहीं करी है।

हालांकि 24 जुलाई को  पीएमएस ने काउंसलर को भेजे पत्र में कहा कि सीसीटीवी की जांच में दिख रहा है कि उन्होंने पंक्ति में न खड़ा होकर अनावश्यक रूप से कर्मचारियों पर दबाव बनाकर मेडिकल बनाने का काम किया है। इस पर पुनः जवाब देते हुए काउंसलर सरिता रावत ने कहा कि ब्लड बैंक की ओर से भी अस्पताल के कर्मियों को ब्लड बैंक से बिना डोनर के रक्त दिया जाता है।

चाहती उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वर्ष ब्लड बैंक के एक कर्मचारी के साथ अस्पताल के एक कर्मचारी ने मारपीट की थी इसके बावजूद भी उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है फिलहाल सीएमएस पांडे ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्य है कमेटी गठित कर दी है और उसमें काउंसलर सरिता रावत को बयान देने के लिए मंगलवार को बुलाया गया है

संबंधित समाचार