बाराबंकी : निस्तारण के आश्वासन पर भी नहीं माने प्रधान, धरना जारी

बाराबंकी : निस्तारण के आश्वासन पर भी नहीं माने प्रधान, धरना जारी

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार । विकास खण्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने सोमवार से ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, कोतवाल रत्नेश पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रधानों की समस्याएं सुनकर जिला अधिकारी के नाम संबोधित दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेकर समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही लेकिन ग्राम प्रधान मांगे पूर्ण होने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात पर अड़े रहे।

इसके बाद ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया लेकिन बात नहीं बनी। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा की अगवाई में शुरू हुए धरने में  प्रधानों ने मनरेगा कार्यो में कराए गए पक्के कार्यों का एफटीओ क्रमवार बनायें जाने गौशाला आदि के लंबित भुगतान तत्काल कराया जाने डिमांड लगायें जाने। बीडीओ का स्थानांतरण, समस्त ग्राम पंचायत मे साठ चालीस के रेशियों में पक्के काम कराए जाने।

आई डी एस्टीमेट ग्राम पंचायत की मांग के अनुरूप निर्गत किए जाने। मनरेगा कार्यों का पक्का भुगतान क्रमश करायें जाने राजस्व गांवों में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने। बाढ़ प्रभावित गांवों को प्राथमिकता दिए जाने मनरेगा कार्यो के समस्त कार्यों की फीडिंग करायी जाने जियो टैग समय से रिसीव किये जाने की मांगे रखी है। मांगों का तत्काल निस्तारण कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें- अयोध्या : प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता की शुरूआत चार सितम्बर से

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल