बाजपुर: घर से जेवर नकदी लेकर फरार किशोरी पहुंची कोतवाली

बाजपुर: घर से जेवर नकदी लेकर फरार किशोरी पहुंची कोतवाली

बाजपुर, अमृत विचार। घर में रखी नकदी व सोने के आभूषण लेकर फरार किशोरी सोमवार की प्रात: अपनी मां के साथ स्वयं ही कोतवाली पहुंच गई। उसने शादी की बात से नाराज होकर अपनी सहेली के घर चले जाने की बात कही। किशोरी के सकुशल लौटने पर परिजन के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी रविवार की तड़के उस समय बिना बताए घर से निकल गई, जब परिजन सोये हुए थे। सुबह जागने पर जब किशोरी घर में नहीं मिली तो उसकी ढूंढ-खोज शुरू हुई। काफी प्रयासों के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मां ने कोतवाली में गुमशुदगी तहरीर दे दी। बताया गया कि किशोरी घर में रखे 40 हजार रुपये, सोने के आभूषण, आधार कार्ड आदि अपने साथ ले गई थी।

पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश प्रारंभ कर दी। इसी बीच सोमवार की सुबह किशोरी अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंच गई। पुलिस के अनुसार किशोरी ने बताया कि उसकी मां काफी समय से उसके ऊपर शादी करने का दवाब बना रही है, जबकि वह अभी शादी करना नहीं चाहती। इसको लेकर मां से झगड़ा हुआ तो वह नाराज होकर बाजपुर शहर आ गई और सायं तक अपनी सहेली के साथ रही तथा बाद में घर चली गई। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'