रुद्रपुर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसी छात्रों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसी छात्रों ने डीएम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर मुद्दों का समाधान निकालने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित फार्मेसी छात्रों ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए फार्मेसी छात्रों ने कहा कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने विगत वर्ष डिप्लोमा इन फार्मेसी करने वालों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। इसमें पीसीआई ने स्पष्ट कहा कि वर्ष 2022-24 तक डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों को एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी तभी उनका पंजीकरण किया जाएगा। इससे छात्रों को भविष्य अधर में लटक गया है।

इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी से परीक्षा को तीन दिवसीय के स्थान पर एक दिवसीय और एक ही परीक्षा किए जाने, परीक्षा शुल्क अधिकतम 500 से 1000 किए जाने, परीक्षा को मातृभाषा हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आगाह किया कि यदि तीन सूत्रीय मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर सिराज अहमद, रितिका साना, गौरव कुमार, कपिल विश्वास, शुभम राय, दिनेश ढाली, जसवीर सिंह, अजय कुमार, रजत कश्यप, योगेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल