Russia-Ukraine war : रूस ने यूक्रेन के 150 से अधिक ड्रोन मार गिराए, अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला 

Russia-Ukraine war : रूस ने यूक्रेन के 150 से अधिक ड्रोन मार गिराए, अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला 

मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में 158 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से दो ड्रोन मॉस्को शहर में और नौ मॉस्को के आसपास के क्षेत्र में नष्ट किए गए। यूक्रेन की ओर से बीती रात किए गए ड्रोन हमलों को उसकी ओर से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है।

कुर्स्क क्षेत्र में 46 ड्रोन नष्ट किए गए, जहां यूक्रेन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से रूसी सरजमीं पर सबसे बड़े आक्रमण के तहत हाल के सप्ताहों में अपने सैनिकों को भेजा है। यूक्रेन के इन ड्रोन हमलों से अब लड़ाई अग्रिम मोर्चे से रूस की राजधानी तक भी पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत से ही यूक्रेन ने रूसी जमीन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और उसकी रिफाइनरी तथा तेल केंद्रों को निशाना बनाया है। 

इजराइली सेना ने गाजा में बरामद छह बंधकों के शवों की शिनाख्त की 
यरूशलम। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में एक सुरंग से बरामद छह बंधकों के शवों की शिनाख्त की और कहा कि आतंकवादियों ने सेना द्वारा उन्हें बचा पाने से कुछ देर पहले ही उनकी हत्या कर दी। सेना ने मारे गए बंधकों की पहचान हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन (23), ओरी दानिनो (25), एडन यरूशालमी (24), अल्मोग सारूसी (27) और एलेक्जेंडर लोबानोव (33) के रूप में की है। इन सभी को सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान एक संगीत महोत्सव से अगवा किया गया था। कार्मल गट (40) नामक छठे व्यक्ति का अपहरण पास ही में स्थित कृषक क्षेत्र बेरी से किया गया था। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने रविवार को कहा, ‘‘इससे पहले कि हम उन्हें बचा पाते, उनकी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई।

ये भी पढे़ं : बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों से जबरन 2 शब्द लिखवाकर लिया जा रहा इस्तीफा, 'I resign...'

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया