NDA Exam: शुरू हुआ एग्जाम, 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः UPSC नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) का एग्जाम शुरू हो चुका है। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट जहां 10 बजे से शुरू हो चुकी थी। अब दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच होगा। 

एडीए की ओर से एडमिट कार्ड तो पहले से ही जारी हो चुके हैं। एग्जाम देने जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले जाना होगा। निर्धारित समय के बाद दाने वाले अभ्यार्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलेड पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से एक लाना जरूरी है। 

'आराम से पहुंचे'
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे आभ्यार्थियों से अमृत विचार के रिपोर्टर से बात की तो मलिहाबाद से आए आशुतोष ने बाताया कि एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुराक्षा व्यवस्था के साथ एग्जाम कराया जा रहा है। एग्जाम सेंटर का गेट समय से बंद हो गया था। गनीमत यह रही की लखनऊ में सुबह-सुबह ट्राफिक नहीं मिला। वहीं काकोरी से आए दिनेश ने कहा कि वे कुछ बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं और यह उनका पहला चरण है। 

हॉकी नेशनल चैंपियनशिप आज से: CM योगी करेंगे उद्घाटन, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता टीम भी होगी सम्मानित

संबंधित समाचार