बाराबंकी: बालू खनन में हिस्सेदारी के नाम पर 25 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बालू खनन में हिस्सेदारी देने के नाम पर 25 लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जनपद बहराइच थाना जरवल रोड के ग्राम बसहिया पाते मीरगंज निवासी असलम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम लैन के रहने वाले आजम, आलम और अय्यूब से दो वर्ष पूर्व मुलाकात हुई थी। विपक्षियों द्वारा बताया गया कि ग्राम तपेसिपाह में जुमेराती की जमीन पर बालू खनन कराने का ठेका लिया है। 25 लाख रुपए जमा कर दो तो बीस प्रतिशत की हिस्सेदारी तुम्हे दे देंगे।

उनकी बातों में आकर प्रार्थी द्वारा 25 लाख रूपए दे दिए गए। जिसके एवज में आजम के द्वारा एक नोटरी कूटरचित शपथ पत्र भी उसे दिया गया। काफी समय बीतने के बाद प्रार्थी ने गांव जाकर बालू के पट्टा के बारे में जब जानकारी की तो आजम के नाम कोई बालू का ठेका नहीं मिला। पीड़ित ने विपक्षियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। हैरान परेशान पीड़ित ने थाने पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी : चिकित्साविदों का समागम, सफल इलाज के तरीकों पर चर्चा 

संबंधित समाचार